उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में हुए भयंकर बादल फटने (क्लाउडबर्स्ट) के बाद बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पिछले तीन दिनों में करीब 560 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए हैं, और 112 लोगों को वायुसेना द्वारा हेलिकॉप्टर से हवा में निकाल कर देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तक पहुँचाया गया।
ऑपरेशन धराली के तहत भारतीय सेना, वायुसेना, SDRF, NDRF, ITBP, BRO और जिला प्रशासन मिलकर रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं। हेलिकॉप्टरों की उड़ानें धराली से लगातार जारी हैं, जहां 22 एयर शटल उड़ानें संचालित की जा चुकी हैं।
इसके अलावा, भारतीय वायुसेना के चिनूक और MI‑17 हेलिकॉप्टरों का प्रयोग कर फंसे हुए लोगों को हर्षिल से धराली लाया गया। साथ ही, सेना ने संपर्क बहाल करने के लिए सैटेलाइट-आधारित संचार सुविधाएँ स्थापित की हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कई लोग कीचड़ और मलबे में दब गए थे; बचाव दलों को शारीरिक और मानसिक रूप से गहरी चोटें झेलनी पड़ी हैं।