राहत का दिन, महामारी के घटते मामलों के बीच मरीजों को मिली ‘ऑक्सीजन 2-डीजी’

कोरोना महामारी के हिसाब से देशवासियों के लिए आज राहत भरा दिन है. पहला तो यह कि कई दिनों बाद देश में मामले तीन लाख से कम हुए हैं. सोमवार को 2 लाख 81 हजार संक्रमित मिले हैं. दूसरा यह केंद्र सरकार ने आज बहुप्रतीक्षित दवा 2DG भी लॉन्च कर दी है. यह दवा कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए कारगर होनेेे का दावा किया जा रहा है. अब इसे इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया गया है.

यह 2DG मरीजों में ऑक्सीजन का काम करेगी. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली समेत कई शहरों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की वजह से सैकड़ों मरीजों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस दवा से ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी. डीआरडीओ की कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में लॉन्च किया गया.

डीसीजीआई ने डीआरडीओ की कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को हाल ही में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. डीआरडीओ ने इस दवा को डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ तैयार किया है. क्लिनिकल रिसर्च के दौरान 2-डीजी दवा के 5.85 ग्राम के पाउच तैयार किए गए. इसके एक-एक पाउच सुबह-शाम पानी में घोलकर मरीजों को दिए गए. इसके रिजल्ट अच्छे रहे. जिन मरीजों को दवा दी गई थी, उनमें तेजी से रिकवरी देखी गई.

इसी आधार पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है. डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने बताया कि अभी सप्ताह में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा. जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी. डीआरडीओ के डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि इस दवा के तीसरे फेज के ट्राएल के अच्छे नतीजे आए हैं. जिसके बाद इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.

उन्होंने कहा कि हम डॉ रेड्डीज के साथ मिलकर ये कोशिश करेंगे कि हर जगह और हर नागरिक को मिले. उन्होंने कहा कि इस दवा से ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी. जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें इसको देने के बात फायदा होगा और वायरस की मौत भी होगी.

जिससे इंफेक्शन का चांस कम होगा और मरीज जल्द से जल्द रिकवर होगा. डॉक्टर एके मिश्रा ने कहा कि इस दवाई को हर तरह के मरीज को दिया जा सकता है.

हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीज हो या गंभीर मरीज, सभी को इस दवाई को दी जा सकेगी. बच्चों के इलाज में भी ये दवा कारगर होगी. बच्चों के लिए इस दवा की डोज अलग होगी. ये दवा फिलहाल अस्पतालों में डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी. अभी इसकी सिर्फ इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है. अगले महीने जून में यह दवा बाजारों में उपलब्ध होगी.

मुख्य समाचार

एससीओ समित: मोदी, पुतिन और जिनपिंग का साथ…ट्रम्प की चिंता बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संघठन यानी एससीओ में...

लखनऊ: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत-कई घायल

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर एक पटाखा...

बिहार प्री पोल: सीमांचल पर सबकी नज़र! एनडीए और महागठबंधन आमने सामने

पूर्णिया| बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल...

अखिलेश ने बीजेपी चीनी चाल की क्रोनोलॉजी का जिक्र करते हुए उसे 10 प्वॉइंट्स में समझाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद चीन पहुंचे और...

Topics

More

    एससीओ समित: मोदी, पुतिन और जिनपिंग का साथ…ट्रम्प की चिंता बढ़ी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संघठन यानी एससीओ में...

    लखनऊ: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत-कई घायल

    यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर एक पटाखा...

    बिहार प्री पोल: सीमांचल पर सबकी नज़र! एनडीए और महागठबंधन आमने सामने

    पूर्णिया| बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल...

    Related Articles