जाकिर नाईक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जहर उगला, कहा-जो अल्लाह के दूत को गाली देगा मिलेगी दर्दनाक सजा

विवादित धर्मगुरु जाकिर नाईक अपने जहरीले बोले के लिए जाना जाता है. इस समय फ्रांस आतंकियों के निशाने पर है. जिस तरह से फ्रांस के नीस शहर में एक चर्च में तीन लोगों की हत्या हो गई वो उसका एक उदाहरण है.

पैगंबर मोहम्मद साहेब के कार्टून का मुद्दा इतना ज्यादा उछला कि कई इस्लामिक राष्ट्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रा का विरोध कर रहे हैं. पाकिस्तान और तुर्की ने फ्रांस को इस्लामोफोबिया से बचने की सलाह दी तो जाकिर का भड़काऊ बोल जारी है.

एक तरफ सोशल मीडिया पर फ्रांसीसी सामानों के बहिष्कार की अपीलें की जा रही हैं. इन सबके बीच विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक ने जहर उगला है.

भगोड़े जाकिर नाईक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘…लेकिन जो भी अल्लाह के दूत को गाली देगा उसे दर्दनाक सजा मिलेगी.’

फेसबुक पोस्ट में उसने कुरान की आयत का हवाला देते हुए लिखा है, ‘वास्तव में जो अल्लाह और उनके दूत को गाली देते हैं, उन्हें अल्लाह ने इस दुनिया में और उसके बाद के लिए शाप दिया है और उनके लिए अपमानजनक सजा तैयार कर रखा है.

जाकिर नाईक पर भड़काऊ तकरीरों के जरिए आतंकवादियों को प्रेरित करने के आरोप भी लग चुके हैं. 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले के हमलावरों ने कबूल किया था कि वे जाकिर नाइक के उपदेशों को सुनकर ही आतंक रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित हुए.

ढाका हमले में एक भारतीय युवती समेत 29 लोगों की मौत हुई थी. नाइक अभी मलेशिया में है जहां के पूर्व पीएम महातिर मोहम्मद ने भी फ्रांस को लेकर ट्विटर पर कई जहरीले ट्वीट किए हैं.

मुख्य समाचार

भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

विज्ञापन

Topics

More

    भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

    राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

    Related Articles