लगातार विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में बड़े फेरबदल, नए नाम आए सामने

कांग्रेस में लगातार विधानसभा चुनावों में हार के बाद बड़े फेरबदल की खबर सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एआईसीसी महासचिव और प्रभारी के रूप में नियुक्ति की घो​षणा की है. इस दौरान कई अहम नामों को किनारे कर दिया गया है. इन नामों में दीपक बबेरिया, मोहन प्रकाश, भारत सिंह राकांपा, राजीव शुक्ला, मंडली यादव और अजय कुमार शामिल हैं. कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट में भूपेश बघेल पंजाब प्रभारी महासचिव बनाए गए.

वहीं, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रभारी के रूप में नासिर हुसैन को चुना गया है. हिमाचल प्रदेश की इंचार्ज रजनी पाटिल बनाई गई हैं. कांग्रेस ने बयान में कहा कि बीके हरिप्रसाद हरियाणा के इंचार्ज हैं. वहीं हरीश चौधरी मध्य प्रदेश के इंचार्ज बनेंगे. अजय लल्लू ओडिशा के इंचार्ज बनने वाले है. के. राजू झारखंड के और मीनाक्षी नटराजन तेलंगाना का नेतृत्व करेंगी. इसके बाद कृष्णा अल्लावरु बिहार के इंचार्ज हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था. मगर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कई राज्यों में हार का सामना करना पड़ा. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय हुई. वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के संग मिलकर चुनाव लड़ा. विधानसभा चुनाव में गठबंधन को बड़ी विजय मिली. इसमें कांग्रेस सरकार शामिल नहीं हुई.

इस तरह से देखा जाए तो ओडिशा के चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं था. ऐसे में ओडिशा में बदलाव किए गए हैं. हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. यहां पर कांग्रेस तीसरी बार अपना खाता नहीं खोल पाई.

इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. यहां पर कृष्णा अल्लावरु को पार्टी का प्रभारी बनाया गया है. यहां पर कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. वहीं दूसरी ओर भाजपा और जदयू चुनाव में होंगे.

मुख्य समाचार

चीन का अमेरिका से व्यापार वार्ता पर साफ इंकार, ट्रंप के दावे को नकारा

चीन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के...

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड के करीब: कुलगाम में 2 आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी...

उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव, अल्मोड़ा के वन्य क्षेत्र धधक उठे

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के विभिन्न वन्य क्षेत्रों में...

विज्ञापन

Topics

More

    चीन का अमेरिका से व्यापार वार्ता पर साफ इंकार, ट्रंप के दावे को नकारा

    चीन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के...

    उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव, अल्मोड़ा के वन्य क्षेत्र धधक उठे

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के विभिन्न वन्य क्षेत्रों में...

    Related Articles