अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में फिर से चूक, सिविलियन प्लेन प्रतिबंधित एयरस्पेस में घुसा

एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक हो गई है. रविवार को एक सिविलियन प्लेन उनके गोल्फ क्लब के प्रतिबंधित एयरस्पेस में घुस गया. घटना अमेरिका के न्यूजर्सी की है.

अमेरिका न्यूज चैनल के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12.50 बजे की है, जब एक विमान पायलट ने अस्थायी उड़ान प्रतिबंधों को तोड़कर घुसपैठ कर दी. घुसपैठ होते ही नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड हरकत में आ गया. उन्होंने तुरंत अपने फाइटर जेट्स को रवाना किया. फाइटर जेट्स ने फ्लेयर्स की मदद से प्लेन को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस वक्त डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ क्लब में मौजूद थे, उसी वक्त नागरिक विमान ने घुसपैठ की. डोनाल्ड ट्रंप के सार्वजनिक शेड्यूल में भी गोल्फ क्लब आने के बारे में बताया गया था. ट्रंप शाम को ही व्हाइट हाउस आने वाले थे. घटना पर व्हाइट हाउस की ओर से अब तक कोई और बयान सामने नहीं आया है.

खास बात है कि रविवार को ही दिन में भी एक बार घुसपैठ हो चुकी थी. इस सप्ताह पांच बार ट्रंप की सुरक्षा में हुई है, जब एक नागरिक विमान प्रतिबंधित हवाईक्षेत्र में दाखिल हो गया हो. बता दें, ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ गईं हैं. जुलाई में एक ही दिन में पांच अलग-अलग विमानों ने हवाई प्रतिबंध का उल्लंघन किया था. पांचों ही विमानों को अमेरिकी एजेंसियों ने रोका था. इससे पहले मार्च में फ्लोरिडी स्थित मार-ए-लागो के पास भी घुसपैठ का मामला सामने आया था. मार-ए-लागो ट्रंप का लग्जरी रिसॉर्ट और आवास है.

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी NORAD ने कहा कि FAA के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र के नियमों को मानना हर एक पायलट के लिए आवश्यक है. फिर चाहे वह किसी भी इलाके में हो या कोई भी विमान उड़ा रहा है. एजेंसी ने पायलटों से अपील की है कि वे उड़ान से पहले सभी नोटिफिकेशन चेक कर लें और प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने से बचें.

मुख्य समाचार

नाबालिग बेटी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या, लूट की रची झूठी कहानी

असम के दिब्रूगढ़ के लाहोन गाँव में उत्तम गोगोई...

Topics

More

    ऑपरेशन अखल: कुलगाम में 4वें दिन भी मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी ढेर, 4 जवान घायल

    जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में स्थित अखल-देवसर...

    Related Articles