झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन अब नहीं रहे. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. शिबू सोरेन बीते कुछ दिनों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने एक महीने पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यहां उनकी हालत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था. पिता की तबीयत खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीते कई दिनों से दिल्ली में ही परिवार के साथ रुके हुए थे. हालांकि इस बीच उन्होंने रांच में विधानसभा सत्र के दौरान हिस्सा लिया था.