एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत की 40 प्रमुख क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों ने कुल ₹2,532.09 करोड़ की आय घोषित की है। इनमें से 70% से अधिक राशि चुनावी बॉन्ड्स के माध्यम से प्राप्त हुई है, जो पारदर्शिता और चुनावी फंडिंग पर सवाल उठाते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने ₹685.51 करोड़ की आय के साथ सबसे अधिक आय दर्ज की, इसके बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ₹646.39 करोड़, बीजू जनता दल (BJD) ₹297.81 करोड़, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ₹285.07 करोड़ और YSR कांग्रेस पार्टी ₹191.04 करोड़ की आय के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं। ये पांच पार्टियाँ मिलकर कुल आय का 83.17% हिस्सा बनाती हैं।
इस रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट होता है कि चुनावी बॉन्ड्स के माध्यम से प्राप्त धन की पारदर्शिता में कमी है, क्योंकि इन बॉन्ड्स के खरीदारों की जानकारी सार्वजनिक नहीं होती। इससे चुनावी प्रक्रिया में धन के स्रोतों की स्पष्टता पर सवाल उठते हैं।
इस रिपोर्ट के माध्यम से ADR ने चुनावी फंडिंग की पारदर्शिता बढ़ाने और चुनावी बॉन्ड्स की जानकारी सार्वजनिक करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।