केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने देहरादून एयरपोर्ट पर तैनात भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल विजय के खिलाफ ₹232 करोड़ के गबन का मामला दर्ज किया है। राहुल विजय 2019 से 2023 तक देहरादून एयरपोर्ट के वित्त एवं लेखा विभाग के प्रमुख थे और वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात हैं।
यह गबन तब सामने आया जब AAI के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक चंद्रकांत पी ने 18 अगस्त को सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई। आंतरिक लेखा जांच में पता चला कि राहुल विजय ने AAI के खाते से ₹232 करोड़ की राशि अपने निजी खातों में ट्रांसफर की। उन्होंने फर्जी वर्क ऑर्डर बनाकर और असामान्य संपत्ति निर्माण दिखाकर यह राशि हड़पी।
राहुल विजय ने AAI के बैंक खाते के लिए तीन अलग-अलग यूजर आईडी बनाई और छोटे-छोटे लेन-देन से शुरुआत की, ताकि पकड़ में न आए। जांच में पाया गया कि उन्होंने ₹189 करोड़ की असमर्थित संपत्तियों का निर्माण दिखाया।
सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।