नोएडा पुलिस ने एक 28 वर्षीय महिला की जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तन करवाई और फर्जी निकाहनामा के ज़रिये चेन्नई में शादी कराने के मामले में तीन आरोपियों—मुख्य आरोपी राजा मियां उर्फ एहसान, उसके पिता और माता—को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब महिला की माँ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कास्त की, जिसके निर्देश पर पुलिस ने महिला को चेन्नई से बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महिला को पहले प्रेम संबंध में लुभाया, फिर जबरन धर्म परिवर्तन कर उसका नाम बदलवाया, उसके बाद फर्जी निकाहनामा बनवाकर शादी कर दी। आरोपी की माँ ने खुद को महिला की “फूफी” बताया, जबकि भाई ने उसके “भाई” का ढोंग रचा, जिससे महिला भरमाते हुए विवाह की प्रक्रिया में फंस गई।
हालांकि FIR में पांच नाम दर्ज हैं—राजा मियां, उसके माता-पिता, भाई और निकाह तैयार करने वाले मौलवी—लेकिन फिलहाल तीन आरोपी ही गिरफ्तार हुए हैं, अन्य दो अभी भी फरार हैं। मामले की गहराई से जांच जारी है।