ताजा हलचल

उपराष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बजा: नामांकन प्रक्रिया शुरू, सियासी हलचल तेज

उपराष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बजा: नामांकन प्रक्रिया शुरू, सियासी हलचल तेज

निर्वाचन आयोग ने 7 अगस्त 2025 को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है । इस चुनाव की तारीख 9 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है ।

अधिसूचना में उल्लेख है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025, नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त, और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक होगी । इससे स्पष्ट है कि उम्मीदवारों के लिए इस प्रक्रिया का समयसीमा तय कर दिया गया है।

यह चुनाव इसलिए कराया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों से अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था । संवैधानिक नियमों के अनुसार, अब नए निर्वाचित उपराष्ट्रपति को पूरा पांच साल का कार्यकाल मिलेगा ।

राजनीतिक स्तर पर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन को निर्वाचक मंडल में अपना बहुमत नजर आता है, और विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए के उम्मीदवार की जीत लगभग तय है ।

साथ ही, शिव सेना ने एनडीए के उम्मीदवार को ‘अनुचित समर्थन’ (unconditional support) देने की घोषणा की है, जिससे सियासी समीकरण और भी मजबूत हो गए हैं।

इस प्रकार, अधिसूचना जारी होते ही चुनावी प्रक्रिया अपने तय समय-सीमा के अनुसार प्रारंभ हो चुकी है, और आगामी महीने में देश को नया उपराष्ट्रपति संभवतः वही मिले जिसकी उम्मीद पहले से जताई जा रही है।

Exit mobile version