अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 286 रनों की बढ़त बना ली थी, वहीं कैरेबियाई टीम 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, टीम इंडिया ने पारी और 140 रन से वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
पहली पारी में टीम इंडिया ने 286 रनों की लीड हासिल की और कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में महज 45.1 ओवरों में 146 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की सधी हुई गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के कुल 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके और बाकी के बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए.
वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी पारीएलिक अथानाजे 38 रन पर आउट हुए. इस तरह पूरी कैरेबियाई टीम महज 45.1 ओवर में 146 स्कोर पर आउट हो गई. नतीजन, भारत ने इस मैच को पारी और 140 रन से जीत लिया.
अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी तो अच्छी हुई ही, लेकिन गेंदबाजी भी कमाल की हुई. दूसरी पारी में भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3, रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके. वहीं, कुलदीप यादव 2 और वॉशिंगटन सुंदर 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.
अहमदाबाद टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई कैरेबियाई टीम महज 162 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.
टीम इंडिया की सधी हुई गेंदबाजी के सामने कोई बल्लेबाज फिफ्टी तक का स्कोर नहीं बना सका था. वहीं, जब टीम इंडिया की बारी आई, तो टीम इंडिया की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया और इसी की बदौलत टीम इंडिया ने 448/5 स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 286 रनों की बढ़त मिल गई.