देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान, ‘पाक कमजोर स्थिति में-पीओके वापस लेने का सही समय’

देहरादून| उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो ऐसे में हम पीओके (PoK) वापस ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में पीओके को लकर एक प्रस्ताव पारित हुआ था. हरीश रावत के बयान से ऐसा जाहिर हो रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन की ओर इशारा कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने कहा, ‘पीओके को छुड़ाना हमारा कर्तव्य है,कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इस बारे में एक प्रस्ताव पारित हुआ था तो ये मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए. वर्तमान में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो इस समय हम पीओके को वापस ले सकते हैं.’

हरीश रावत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान सेना में अहम बदलाव हुए हैं और नए आर्मी चीफ ने पीओके का दौरा भी किया है. पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रखचिकरी सेक्टर का दौरा किया था. सेना प्रमुख बनने के बाद यह उनका पहला पीओके दौरा था.

बता दें कि पिछले दिनों पीओके को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बड़ा बयान दिया था और उन्होंने कहा था कि उसे कब्जे में ले लिया जाएगा. इस बयान पर भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसी प्रतिक्रिया दी थी कि पाकिस्तान में भी हलचल शुरू हो गई थी. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि पीओके को वापस लेने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. जब भी सरकार आदेश देगी, हम उसपर अमल कर देंगे.




मुख्य समाचार

दिल्ली: आज से ग्रेनो में सेमीकंडक्टर महाकुंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

आज से ग्रेटर नोएडा सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का एक बड़ा...

कानपुर की घटना का फर्रुखाबाद से तो लिंक नहीं, गुथी सुलझाने में जुटी ATS

पिछले 24 दिनों में रेलवे ट्रैक पर हुई घटनाओं...

Topics

More

    दिल्ली: आज से ग्रेनो में सेमीकंडक्टर महाकुंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

    आज से ग्रेटर नोएडा सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का एक बड़ा...

    शिमला: संजौली में बिगड़े हालात, पुलिस ने किया लाठीचार्ज-कई घायल

    शिमला| हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ा बवाल...

    दिल्ली में जमकर बरसे बादल, पानी भरने से इलाकों में लगा जाम, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

    दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार सुबह बारिश हुई,...

    Related Articles