शनिवार को बिहार के आरा में राहुल गांधी के नेतृत्व में 15 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा का भारी विरोध हुआ. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सामने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.
हालांकि इस दौरान राहुल गांधी ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को कैंडी की पेशकश की. लेकिन बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाते नजर आए. दरअसल, बीते दिनों पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ इस यात्रा के दौरान के युवक ने अपशब्द कहे थे जिसे लेकर बीजेपी भारी विरोध कर रही है.