आज पीएम मोदी कश्मीर को देंगे बड़ी सौगात, चिनाब ब्रिज का करेंगे उद्घाटन-वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 6 जून को जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी केंद्र शासित राज्य को कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. जिसमें चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन भी शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी दो वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है, जो कश्मीर घाटी को पूरे भारत को रेल यातायात के जरिए जोड़ेगा.

यही नहीं इस रेलवे ब्रिज से हर मौसम में ट्रेन दौड़ेगी. जिससे कटरा-श्रीनगर यात्रा का समय भी काफी काम हो जाएगा. चिनाब ब्रिक की ऊंचाई एफिल टावर से अधिक है. जो भारत की इंजीनियरिंग ताकत का प्रतीक माना जा रहा है. इसे बनाने में करीब 1500 करोड़ की लागत आई है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर को 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का तोहफा देंगे.

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कटड़ा-बनिहाल रेल खंड के उद्घाटन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कल जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब आखिरकार घाटी देश के बाकी हिस्सों से रेलवे लिंक के जरिए जुड़ जाएगी, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को एक पोस्ट कर जम्मू-कश्मीर दौरे की जानकारी दी. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कल, 6 जून, जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों के लिए वाकई एक खास दिन है. 46,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, जिसका लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “वास्तुकला की एक असाधारण उपलब्धि होने के अलावा, चिनाब रेल पुल जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क में सुधार करेगा. अंजी ब्रिज चुनौतीपूर्ण इलाके में भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना सभी मौसम में संपर्क सुनिश्चित करती है और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और आजीविका के अवसर पैदा करेंगी.”

मुख्य समाचार

अक्टूबर से देशभर में मतदाता सूची का विशेष संशोधन अभियान शुरू, चुनाव आयोग ने कसी कमर

चुनाव आयोग ने देशव्यापी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की...

ADR रिपोर्ट: 40 क्षेत्रीय पार्टियों ने FY 23-24 में 2,532 करोड़ रुपये की आय का किया खुलासा

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हालिया रिपोर्ट के...

नेपाल की जेल से भागे 5 कैदियों ने की भारत में घुसपैठ करने की कोशिश, एसएसबी ने किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर| नेपाल में हालात बदतर हो चुके हैं. प्रदर्शनकारियों...

Topics

More

    नेपाल की जेल से भागे 5 कैदियों ने की भारत में घुसपैठ करने की कोशिश, एसएसबी ने किया गिरफ्तार

    सिद्धार्थनगर| नेपाल में हालात बदतर हो चुके हैं. प्रदर्शनकारियों...

    ADR रिपोर्ट: 40 क्षेत्रीय पार्टियों ने FY 23-24 में 2,532 करोड़ रुपये की आय का किया खुलासा

    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हालिया रिपोर्ट के...

    ‘सब कुछ ब्लॉक करो’: फ्रांस में दंगे और अशांति, मैक्रॉन के इस्तीफे की मांग तेज

    फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ बढ़ते असंतोष...

    अनिल अंबानी पर 2,929 करोड़ के घोटाले में नया मामला दर्ज, वित्तीय विवाद बढ़ा

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी...

    Related Articles